मुंबई 25 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड के ‘सिंघम’ स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वारियर’ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। ओम राउत निर्देशित यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तान्हाजी मालुसरे की कहानी है, जिसमें अजय ने टाइटल रोल निभाया है। वहीं सैफ़ अली ख़ान उदयभान के किरदार में हैं, जो मुगल सेना का सेनापति था। काजोल ने फ़िल्म में तान्हाजी की पत्नी सावित्रीबाई का किरदार निभाया है।
‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाकर रख दिया है। फिल्म ने अपने पहले सप्ताह के दौरान 118.91 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को हालांकि समीक्षकों ने मिलजुली प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’