मुंबई, 20 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
आनंद एल राय निर्मित आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गे लव स्टोरी दिखाई जायेगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना गे का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव की भी अहम भूमिकायें हैं। यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर रिलीज