अब हॉरर फिल्म नहीं बनायेंगे करण जौहर


मुंबई 20 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि वह अब हॉरर फिल्म नहीं बनायेंगे।
पिछले दिनों नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज हॉरर ड्रामा घोस्ट स्टोरीज दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। दर्शकों ने फिल्म को नेगेट‍िव रिव्यूज दिए। यह नेटफ्ल‍िक्स फिल्म लस्ट स्टोरीज बनाने वाले निर्देशकों जोया अख्तर, करण जौहर, दिवाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप का ही प्रोजेक्ट था। हालांकि घोस्ट स्टोरीज, लस्ट स्टोरीज जितनी सफल नहीं हो पाई।
घोस्ट स्टोरीज पर डायरेक्टर करण जौहर ने अपना रिएक्शन दिया है। करण जौहर ने कहा कि वे अब फिर कभी हॉरर मूवी नहीं बनाएंगे। करण ने कहा कि वे हॉरर से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं और इसलिए इन तरह के जॉनर की फिल्में वे डायरेक्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि घोस्ट स्टोरीज उनकी पहली और आख‍िरी हॉरर मूवी है जो कि नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज हुई है।
करण जौहर ने बताया कि घोस्ट स्टोरीज बनाना उनके लिए चैलेंज का काम था और ऐसा इसलिए क्योंकि वे हॉरर स्टोरी देखना पसंद नहीं करते हैं और इसके लिए उन्हें अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है।