अहमदाबाद, 05 जनवरी गुजरात में अहमदाबाद के वटवा क्षेत्र में एक युवक ने इमारत की पांचवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि टंकार रेसिडेंसी निवासी ओमप्रकाश (20) ने इमारत की पांचवीं मंजिल से शनिवार देर रात छलांग लगा दी। इस घटना में उसकी मौके ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अहमदाबाद में युवक ने पांचवीं मंजिल से कूद कर दी जान