अजमेर-पालनपुर खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 60 ट्रेनें होंगी प्रभावित

अहमदाबाद, 09 जनवरी  उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर-पालनपुर खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की 60 ट्रेनें प्रभावित होंगी।
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर-पालनपुर खंड पर भीमाना-मावल स्टेशनों के बीच पैच डबलिंग कार्य शुरू करने हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की 60 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। निरस्त / आंशिक रूप से निरस्त / डायवर्टेड / रिशिड्यूल्ड / रेगुलेटेड ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
निरस्त ट्रेनें :-21 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर एक्सप्रेस, 22 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 19 जनवरी से 25 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 19411 अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 20 जनवरी से 26 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 12547 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 12548 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22548 अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस, 19 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 21 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 17 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस, 19 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस, 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस, 22 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22949 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22950 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 10 जनवरी से 24 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 79437 महेसाणा-आबूरोड डीएमयू, 11 जनवरी से 25 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 79438 आबूरोड-महेसाणा डीएमयू
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें :10 जनवरी से 26 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 54803 जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर फालना-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 11 जनवरी से 27 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 54804 अहमदाबाद-जोधपुर पैसेंजर अहमदाबाद-फालना के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 10 जनवरी से 26 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 54805 अहमदाबाद-जयपुर पैसेंजर फालना-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 10 जनवरी से 26 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 54806 जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर अहमदाबाद-फलना के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 18 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22663 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-जोधपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद-जोधपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 20 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22664 जोधपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस जोधपुर-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार मेल अहमदाबाद-जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 22 जनवरी एवं 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद मेल जयपुर-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 18 जनवरी एवं 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 14321/11 बरेली-भुज एक्सप्रेस अजमेर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । 19 जनवरी एवं 25 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 14312/22 भुज-बरेली एक्सप्रेस भुज-अजमेर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
डायवर्टेड ट्रेनें :-23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ डायवर्टेड रूट वाया अजमेर-चित्तौड़गढ़-वडोदरा पर चलाई जायेगी। 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-चित्तौड़गढ़-अजमेर पर चलाई जायेगी। 18 जनवरी से 23 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 17 जनवरी से 23 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी। 18 जनवरी से 23 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 14707 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रणकपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी ।17 जनवरी से 23 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 14708 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी। 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अजमेर-चित्तौड़गढ़-वडोदरा पर चलाई जायेगी। 21 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 16210 मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-चित्तौड़गढ़-अजमेर पर चलाई जायेगी। 21 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 16311 श्री गंगानगर-कोचूवेली एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया मेड़ता रोड जं.-फालना-अजमेर-चित्तौड़गढ़-वडोदरा पर चलाई जायेगी ।18 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 16312 कोचूवेली-श्री गंगानगर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-चित्तौड़गढ़-अजमेर-फालना-मेड़ता रोड जं. पर चलाई जायेगी। 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 16507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 22 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 16508 केएसआर बेगलुरू-जोधुपर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी। 17 जनवरी एवं 19 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी ।19 जनवरी एवं 21 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 14, 15, 21 तथा 22 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 17037 सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-चित्तौड़गढ़-अजमेर-फालना-मेड़ता रोड जं. पर चलाई जायेगी। 17, 19 तथा 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 17038 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया मेड़ता रोड जं.-फालना-अजमेर-चित्तौड़गढ़-वडोदरा पर चलाई जायेगी ।23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 17623 एच. साहिब नांदेड़-श्री गंगानगर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी । 18 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 17624 गंगानगर-एच. साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अजमेर-चित्तौड़गढ़-वडोदरा पर चलाई जायेगी। 18 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी। 20 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी ।23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19043 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी । 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19044 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 21 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19055 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी। 22 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19056 जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 18 से 24 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी। 17 से 23 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 17 से 23 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 19707 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-चित्तौड़गढ़-अजमेर पर चलाई जायेगी। 17 से 23 जनवरी तक छूटने वाली ट्रेन सं. 19708 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली डायवर्टेड रूट वाया अजमेर-चित्तौड़गढ़-वडोदरा पर चलाई जायेगी। 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-चित्तौड़गढ़-अजमेर पर चलाई जायेगी ।20 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 21 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-चित्तौड़गढ़-अजमेर-फालना-मेड़ता रोड जं. पर चलाई जायेगी । 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22475 हिसार-कोयम्बटूर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया मेड़ता रोड जं.-फालना-अजमेर-चित्तौड़गढ़-वडोदरा पर चलाई जायेगी। 18 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22476 कोयम्बटूर-हिसार एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-चित्तौड़गढ़-अजमेर-फालना-मेड़ता रोड जं. पर चलाई जायेगी । 17 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी । 18 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी ।17 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी पर चलाई जायेगी। 18 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 22966 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा पर चलाई जायेगी। 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अहमदाबाद-आणंद-गोधरा-रतलाम-चंदेरिया-अजमेर पर चलाई जायेगी। 19 एवं 20 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-गोधरा-आणंद-अहमदाबाद पर चलाई जायेगी। 23 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अहमदाबाद-आणंद-गोधरा-रतलाम-कोटा-भरतपुर-अछनेरा जं.-कासगंज-लखनऊ पर चलाई जायेगी। 23 एवं 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया अहमदाबाद-आणंद-गोधरा-रतलाम-कोटा-भरतपुर पर चलाई जायेगी।
रेग्युलेशन :15 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने रूट पर 56 मिनट रेग्युलेट की जायेगी । रीशिड्यूलिंग :24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस ओखा से 1 घंटा रीशिड्यूल किया जायेगा । 24 जनवरी को छूटने वाली ट्रेन सं. 14707 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रणकपुर एक्सप्रेस बीकानेर से एक घंटा रीशिड्यूल किया जायेगा।