वाशिंगटन 08 जनवरी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी सेना की प्रशांसा करते हुए कहा कि अमेरिकी के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है वह जल्दी ईरान के मिसाइल हमले पर बयान देंगे।
श्री ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “सब कुछ ठीक है। ईरान ने दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था। जानमाल के नुकसान का आकंलन किया जा रहा है। अब सब अच्छा होगा। हमारे पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सुसज्जित सेना है। मैं कुल सुबह बयान दूंगा।”
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ईरान ने इराक में अमेरिकी और गठबंधन सहयोगियों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइलों से हमला किया था।
अमेरिका के पास विश्व की सबसे ताकतवर सेना: ट्रंप