अमेरिका में कोरोना वायरस के चपेट में आई एक महिला, निगरानी में रखे गए 50 लोग


वाशिंगटन। अमेरिका के शिकागो में शुक्रवार को एक महिला की चीन से आने वाले घातक विषाणु की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। देश में वह दूसरी ऐसी मरीज है जबकि 50 अन्य संदिग्ध मरीजों की मेडिकल जांच चल रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।चीन में इस संक्रमण के चलते अबतक 26 लोगों की जान जा चुकी है तथा यह बीमारी कई एशियाई देशों और अमेरिका में पहुंच चुकी है। शिकागो के जनस्वास्थ्य विभाग के आयुक्त एलीसन अरवाडी ने नये मरीज के बारे में कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि उस पर चिकित्सा का ठीक असर हो रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है।