अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी यूक्रेन विमान दुर्घटना की जांच में शामिल होगी


वाशिंगटन, 10 जनवरी  अमेरिका की परिवहन सुरक्षा एजेंसी ने घोषणा कि की वह यूक्रेन विमान दुर्घटना की जांच में शामिल होने के ईरान के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए इसकी जांच में शामिल होंगे।

एजेंसी ने बयान जारी कर कहा, “राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के रिस्पोंस ऑपरेशंस सेंटर को यूक्रेन अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस की उड़ान पीएस752 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा विमान दुर्घटना जांच बोर्ड से औपचारिक अधिसूचना प्राप्त हुई है। एनटीएसबी ने दुर्घटना की जांच के लिए एक प्रतिनिधि को नामित किया है।”

गौरतलब है कि गत बुधवार को यूक्रेन का विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही तेहरान के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस विमान में सवार चालक के सदस्यों सहित सभी 176 लोगों की मौत हो गयी थी। ईरान ने तकीनिक खामी को दुर्घटना का कारण बताया था।