अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग बच्चों के साथ गाया राष्ट्रगान


मुंबई 27 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाया है।
अमिताभ बच्चन ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप को पोस्ट किया जिसमें उन्हें सांकेतिक भाषा में ‘जन गण मन’ गाते देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाया। उन्होंने कहा कि यह मौका पाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
अमिताभ ने लिखा,‘मेरा गर्व, मेरा देश, मेरा गणतंत्र दिवस... दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रगान-इनमें से कुछ सुन नहीं सकते और कुछ बोल नहीं सकते हैं...उनके साथ आकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’इसके अलावा अमिताभ ने अपनी तस्वीरों को भी शेयर किया है जिसमें उनके जैकेट का रंग तिंरगे के तीन रंगों के समान है।