अंगोला में भारी बारिश से 41 लोगों की मौत


लुआंडा, 10 जनवरी (शिन्हुआ) अफ्रीकी देश अंगोला में सप्ताह भर से जारी बारिश के कारण 41 लोगों की मौत हो गयी और इसके कारण भारी नुकसान हुआ है।

गृह मंत्री यूजेनियो सेजर लेबरिन्हो ने यहां इसकी जानकारी दी।

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा आयोग की पहली बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि देश में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है जिसके कारण यहां बाढ़ जैसी हालत हुई और आधारभूत संरचनाओं तथा फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण बिजली की कटौती हुई और जलापूर्ति बाधित हुई है। इसके साथ ही सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है जिसके कारण आर्थिक विकास में बाधा पहुंच रही है।

मंत्री के अनुसार, लुआंडा, बीओ, बेंगुएला, हुआम्बो, कुआनजा नॉर्ट, कुआनजा सुल, लुंडा सुल और नॉर्टे, मलांगे, नामीबे, उइग और ज़ैरे प्रांतों में बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

देश भर में लगभग 2500 परिवार बारिश से प्रभावित हुए हैं और 378 घर नष्ट हो गए हैं। इसके अलावा 975 घर बाढ़ में बह गए तथा 12 चर्च नष्ट हो गए और चार पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।