बालिका दिवस पर अजमेर में निकाली रैली

अजमेर, 24 (वार्ता)। राजस्थान में अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनजागरुकता के लिये रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ स्थानीय पटेल मैदान से जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने हरिझण्डी दिखा कर किया। रैली सूचना केन्द्र चौराहे के रास्ते कचहरी रोड, नगर निगम, पृथ्वीराज मार्ग, महावीर सर्किल, दौलतबाग, बजरंग गढ़ चौराहे से मेडिकल कालेज होते हुए पुनः पटेल मैदान पर सम्पन्न हुई।
रैली में कई विद्यालयों की हजारों बच्चियां हाथों में तख्तियां लेकर बेटी बचाओ का संदेश दे रही थी। रैली में स्कूली बच्चों के अलावा प्रशिक्षण कारागार के जवान और चिकित्सा नर्सिंग स्टाफ का दल भी चल रहा था। रैली में सबसे आगे राजस्थानी परम्परा को निभाते हुए साफा पहने घुडसवार आकर्षित कर रहे थे ।
रैली के समापन पर आमजन को बच्चियों को बचाने एवं संरक्षण देने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर प्राधिकरण के सचिव शक्तिप्रताप सिंह शेखावत के अलावा न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शहर में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।