मॉस्को, 09 जनवरी (स्पूतनिक) इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में हुए रॉकेट के हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इराक सुरक्षा एजेंसी ने इसकी जानकारी दी।
इराक सुरक्षा बल के एक सूत्र के अनुसार बुधवार की देर रात बगदाद के ग्रीन जोन में दो रॉकेट दागे गए। ग्रीन जोन में ही सरकारी एजेंसियां और सभी देशों के दूतावास हैं।
सुरक्षा एजेंसी ने ट्वीट कर कहा, “ग्रीन जोन में दो रॉकेट दागे गए। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
बगदाद में हुए रॉकेट हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा : इराक सुरक्षा एजेंसी