बैजल ने अग्निशमन कर्मी की मौत पर जताया गहरा दु:ख

नयी दिल्ली,02 जनवरी(वार्ता) उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पीरागढ़ी के आग हादसे में अग्निशमन कर्मी की शोक पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
पीरागढ़ी में गुरुवार तड़के एक इमारत में आग लग गई थी। आग बुझाने में जुटे कर्मचारियों पर इमारत का एक हिस्सा टूट कर गिर जाने से कई अग्निशमन कर्मी घायल हो गए थे जिसमें से अमिल बालयान की उपचार के दौरान मौत हो गई।
श्री बैजल ने अग्निशमन कर्मी अमित की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उसकी बहादुरी को सेल्युट करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार और इस हादसे में घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जायेगी। इससे पहले श्री बैजल घायलों से मिलने के लिए अस्पताल भी गये थे।