बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर, कामकाज प्रभावित

हैदराबाद, 31 जनवरी (वार्ता)। देश भर में बैंकों के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये जिसके कारण कामकाज पर खासा असर पड़ा।
नौ बैंक यूनियन के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) की ओर से 11 सूत्री मांग को लेकर आहूत हड़ताल में एआईबीइए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्लू और एनओबीओ यूनियन शामिल हुए हैं।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीइए) के महासचिव सीएच वेंकेटचलम ने यूनीवार्ता को बताया कि जिस तरह से देशभर से रिपोर्ट मिल रही है, खासकर तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, केरल और बिहार जैसे राज्यों में बैंकिग सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल पूरी तरह सफल है।
उन्होंने बताया कि अधिकांश बैंकों की शाखाएं बंद हैं। बैंकों में कोई लेनदेन नहीं होगा। कई एटीएम भी काम नहीं कर रहे हैं। चेक का भुगतान भी नहीं हो सकेगा।
श्री वेंकेटचलम ने कहा कि मुंबई, चेन्नई और दिल्ली के क्लियरिंग ग्रिड्स में हड़ताल के कारण 23000 करोड़ रुपये की कीमत के कुल 31 लाख चेक फंसे हुए हैं।