बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बनाया ओपन थियेटर

बीजापुर, 06 जनवरी  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के लोगों को देश दुनिया के साथ मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सुरक्षाबलों द्वारा ओपन थियेटर बनाया गया है। इसका उद्घाटन 8 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें हर रोज विकासपरक एवं देशभक्तिपूर्ण फिल्में दिखाई जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को नक्सलवाद से दूर रखना और स्थानीय हकीकत से रूबरू कराना है। यह ओपन थियेटर तर्रेम मार्ग पर सारकेगुड़ा के पास स्थित केन्द्रीय सुरक्षा बल कैंप के ठीक सामने बनाया गया है। यहां यह बताना भी लाजिमी होगा कि इस जिले में एक भी थियेटर या टॉकीज नहीं है। यह पूरा इलाका नक्सलियों के आतंक के नाम पर पहचाना जाता है।
एसपी श्री पटेल ने बताया कि इस ओपन थियेटर में विकासपूर्व एवं देशभक्तिपूर्ण फिल्मों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी टेलीफिल्म और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखाई जाएगी। बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में स्कूलों में पढ़ाने से लेकर ग्रामीणों के लिए हैल्थ कैंप लगाने, उनके सामग्री बांटने जैसे कई काम सुरक्षाबल कर रही है। दो साल पहले नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके के बासिंग में ऐसा ही एक थियेटर खोला गया था। इस थियेटर से ग्रामीणों को बाहरी दुनिया को समझने का मौका मिला था।