मुंबई 14 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्म ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
पिछले साल अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बेल बॉटम का एलान किया था। एक यह पीरियड फिल्म है, जिसमें अक्षय एक जासूस के रोल में दिखेंगे। अब इस फिल्म में अक्षय की लीडिंग लेडी को लेकर खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी इस फिल्म में मृणाल ठाकुर को अपनी फिल्म में साइन करने के लिए तैयार हैं।
निखिल आडवाणी को लगता है कि मृणाल ठाकुर इस फिल्म के लिए एकदम फिट हैं।
इस साल मृणाल ,शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में दिखेंगी, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है।
बेल बॉटम में अक्षय के साथ काम करेंगी मृणाल