भाजपा को जनमानस की चिंता नहीं: कांग्रेस

नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई पर भारतीय जनता पार्टी की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि उसे न तो महंगाई की चिंता है और न ही जनमानस की कोई परवाह है।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को न महंगाई की परवाह है और न ही जनमानस की कोई चिंता है। उन्होंने खुदरा महंगाई के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि नवंबर 2013 के मुकाबले खाद्य पदार्थों की महंगाई चरम सीमा पर है। सब्जियों के दाम 60 प्रतिशत, दालों के 15.5 प्रतिशत, खाद्य और पेय पदार्थों के 12.5 प्रतिशत और मसालों के छह प्रतिशत बढ़त में हैं। उन्होंने कहा, “ अब शाकाहारी होना भी अपराध हो गया।”
बाद में उन्होंने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ देंगे हर साल दो करोड़ रोज़गार और करेंगे महंगाई पर वार। खा गई डायन महंगाई, खुदरा महंगाई आठ प्रतिशत तक पहुँचाई। मोदी जी हैं कि न सुनते, न बोलते, न हल ढूँढते।”