भारत महिला बी और सी टीमों में होगा चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल


कटक, 09 जनवरी  भारत महिला बी और सी टीमों के बीच ट्वंटी 20 चैलेंजर ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। गुरूवार को खेले गये अंतिम लीग मैचों में भारत सी ने ए टीम को दो रन से हराया जबकि बी टीम ने सी टीम को फिर पांच विकेट से पराजित किया। इसका फाइनल शुक्रवार को होगा।

दिन में खेले गये पहले मुकाबले में सी टीम ने चार विकेट पर 135 रन बनाये। माधुरी मेहता ने 32 गेंदों में 36 रन, नुजहत परवीन ने 32 गेंदों में 26 रन, कप्तान वेदा कृष्णामूर्ति ने 29 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन और दयालन हेमलता ने 20 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 19 रन बनाये। राधा यादव ने 23 रन पर तीन विकेट लिये।

ए टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 133 रन ही बना सकी और दो रन के अंतर से मुकाबला हार गयी। ओपनर प्रिया पुनिया ने 44 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 60 रन बनाये लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। तानिया भाटिया ने 31 रन का योगदान दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ अौर अरूंधति रेड्डी ने तीन तीन विकेट लिये।

इसके बाद दोपहर में खेले गये आखिरी लीग मुकाबले में सी टीम को बी टीम के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सी टीम ने शेफाली वर्मा के 46 और जिंसी जार्ज के 24 रनों से आठ विकेट पर 148 रन बनाये। बी टीम ने रिचा घोष के 36 और पूजा वस्त्रकर के 37 रनों की बदौलत 18.4 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लीग मैचों की समाप्ति के बाद बी टीम चार मैचों में तीन जीत और 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रही। सी टीम के आठ अंक और ए टीम के मात्र दो अंक रहे।