भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 234 की चुनौती

पोचेफ्स्ट्रूम, 28 जनवरी (वार्ता)। यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में मंगलवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।


भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की और 54 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। दिव्यांश सक्सेना 14, तिलक वर्मा दो और कप्तान प्रियम गर्ग पांच रन बनाकर आउट हो गए। जायसवाल 82 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर टीम के 104 के स्कोर पर आउट हो गए जिससे भारत को गहरा झटका लगा।
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 15 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में 114 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इन नाजुक हालात में सिद्धेश वीर ने 42 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन, अंकोलेकर ने 54 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 55 रन और रवि बिश्नोई ने 31 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 30 रन बनाकर भारत को 233 तक पहुंचाया। अंकोलेकर और बिश्नोई ने सातवें विकेट के लिए 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोरे कैली ने 45 रन पर दो विकेट और टॉड मर्फी ने 40 रन पर दो विकेट लिए।