नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता)। मर्चेंट सेवा प्रदाता फिनटेक कम्पनी भारतपे ने दिल्ली में एक अत्याधुनिक टेक-हब शुरू करते हुये उत्पाद और प्रौद्योगिकी टीम को मजबूत बनाने के लिए इस वर्ष 75 इंजीनियरों और उत्पाद प्रबंधकों की भर्ती करने की योजना बनायी है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इससे उसकी टेक टीम का तीन गुणा विस्तार होने जा रहा है। जीरो एमडीआर शुरू होने से पारंपरिक फिनटेक कंपनियों की तुलना में भारतपे को लाभ होने की संभावना है ।
उसने कहा कि टेक-हब भारतपे के उत्पाद विकास और नए नवाचारों के लिए कोर के रूप में काम करेगा। कंपनी इसके लिए निवेश भी करने वाली है और इसके लिए एक इंटीरियर डिजाइन स्टार्ट-अप को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा, कंपनी अपने टेक-हब कर्मचारियों को प्रमुख फिनटेक से सीखने के लिए अमेरिका, चीन और यूरोप भी भेजेगी।
भारतपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने कहा कि जीरो एमडीआर नीति में बदलाव ने भारतपे को फिनटेक स्पेस में एक चैलेंजर से लीडर बनाया है। एक तरह जहां फिनटेक इंडस्ट्री में बड़े स्तर पर चुनौतियों, री-एलाइनमेंट, फंडिंग मुद्दों और ले-ऑफ देखने को मिल सकते हैं, ऐसे में भारतपे के पास इस समय में खुद को आगे बढ़ाकर बाजार में अपनी उपस्थिति और अधिक मजबूर करने का अवसर रहेगा।
भारतपे का टेक-हब