भावनगर मण्डल की चार ट्रेनें होंगी प्रभावित

भावनगर, 08 जनवरी  उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर-पालनपुर खंड पर भीमाना-मावल स्टेशनों के बीच ‘पैच डबलिंग’ कार्य शुरू करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे के भावनगर मण्डल की चार ट्रेनें प्रभावित होंगी।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक वी. के. टेलर ने बुधवार को बताया कि अजमेर-पालनपुर खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गुजरात में भावनगर मण्डल की निरस्त ट्रेनें-23 जनवरी को राजकोट से चलने वाली ट्रेन सं. 19579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला लिंक एक्सप्रेस रद्द रहेगी जिसके कारण भावनगर से गाड़ी संख्या 59272 में लगकर दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए जाने वाले कोच भी रद्द रहेंगे। 24 जनवरी को दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली ट्रेन सं. 19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट लिंक एक्सप्रेस रद्द रहेगी, जिसके कारण इस ट्रेन में लगकर भावनगर के लिए आने वाले कोच जो गाड़ी संख्या 59233 में लगकर भावनगर आते हैं वे भी रद्द रहेंगे।
आगामी 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को चलने वाली ट्रेन सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया वह वाया अहमदाबाद-आणंद-गोधरा-रतलाम-चंदेरिया-अजमेर होकर जायेगी। 19 एवं 20 जनवरी को चलने वाली ट्रेन सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस अब अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-गोधरा-आणंद-अहमदाबाद होकर जायेगी।