बिहार: कर्पूरी जयंती दो अंतिम पटना

इसके अलावा, देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री मोदी, विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी, उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव, शिक्षा मंत्री श्री वर्मा, कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार, उद्योग मंत्री श्री रजक, लघु जल संसाधन एवं विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कलाकारों एवं किलकारी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं, समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम स्थित “कर्पूरी स्मृति भवन” में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री कुमार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री चौधरी , योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी, स्व. ठाकुर के पुत्र और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इसके बाद श्री कुमार कर्पूरी ग्राम में ही गोकूल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय एवं रामदुलारी प्रभावती उच्च विद्यालय परिसर स्थित स्व. कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।