मुंबई। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने शुक्रवार को दावा किया कि घरेलू लग्जरी वाहनों की श्रेणी में लगातार पांचवें साल वह सर्वाधिक वाहन बिक्री करने वाली कंपनी रही है। कंपनी ने 2019 में 13,786 वाहनों की बिक्री की। हालांकि,2018 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 15,538 वाहनों की रही। इसके मुकाबले 2019 में उसकी बिक्री 11.3 (रिपीट 11.3) प्रतिशत कम रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री 3.3 प्रतिशत बढ़कर 3,781 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी 28 जनवरी को नया मॉडल जीएलई पेश करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि वह 2020 को लेकर सकारात्मक है और नये उत्पादों को पेश करने के मामले में वह सक्रिय रुख जारी रखने वाली है।कंपनी ने कहा कि वह जल्दी ही भारत स्टेज छह उत्सर्जन मानकों को अपने सभी उत्पादों पर लागू करने वाली पहली लग्जरी कंपनी बन जाएगी। प्रतिस्पर्धी कंपनी बीएमडब्ल्यू की बिक्री 2019 में 13.8 प्रतिशत गिरकर 9,641 इकाइयों पर आ गयी। बीएमडब्ल्यू ने इससे पहले 2018 में 11,105 वाहनों की बिक्री की थी।