ब्लू लाइन सेवाएं फिर प्रभावित, यात्रियों ने जतायी कड़ी नाराजगी

नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता)। दिल्ली मेट्रो की द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच चलने वाली ब्लू लाइन सेवा गुरुवार को एक बार फिर प्रभावित रही और करीब 20 मिनट की देरी से चली जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर बताया, “द्वारका सेक्टर -21 अौर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच मेट्रो सेवाएं देरी से चल रही है।”
ब्लू लाइन मेट्रो के देरी से चलने की हालांकि यह कोई नयी घटना नहीं है। इससे पहले 20 जनवरी को करोल बाग स्टेशन और 16 जनवरी को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के ट्रैक पर कूद जाने के कारण ब्लू लाइन की सेवाओं में काफी देरी हुई थी।
डीएमआरसी ने कुछ देर बाद एक अन्य ट्वीट में कहा कि सेवाएं बहाल कर दी गयी है। उन्होंने मेट्रो के विलंब से चलने का कोई कारण नहीं बताया है। यात्रियों ने हालांकि बाद में भी मेट्रो के काफी रुक-रुक कर चलने का आरोप लगाया है और मेट्रो सेवाओं के विलंब होने पर कड़ी नाराजगी भी जतायी। यात्रियों का कहना है कि डीएमआरसी सही समय पर सूचना नहीं देती ताकि वे किसी अन्य विकल्प की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंच सके।