बोलीविया में आम चुनाव तीन मई को


ला पाज, 04 जनवरी (शिन्हुआ) अमेरिकी देश बोलीविया के सुप्रीम इलेक्ट्राल कोर्ट ने आगामी तीन मई को देश में आम चुनाव कराने का निर्णय लिया है।

कोर्ट के उपाध्यक्ष ऑस्कर हैसेंट्यूफेल के मुताबिक बोलीविया में आम चुनाव तीन मई रविवार को होंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को की जायेगी।

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में हुए चुनाव में देश के पहले मूल निवासी राष्ट्रपति इवो मोरालेस के निर्वाचन को दक्षिणपंथी विपक्षी गुटों ने चुनावी धोखाधड़ी का हवाला देते खारिज कर दिया था। बाद में श्री माेरालेस ने इस्तीफा दे दिया और मेक्सिको चले गये और तभी से बोलीविया में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति है।