चित्तौड़गढ़, 02 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में पुलिस के विशेष दल ने भारी मात्रा में तस्करी करके लाई गई चंदन और खेर की लकड़ी बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के विशेष दल के प्रभारी निरीक्षक शिवलाल मीणा ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर सार्दुलखेड़ा गांव में अच्छु खां के खेत पर बने मकान पर दबिश देकर विभिन्न क्षेत्रों से लाई गई कुल चार क्विंटल 76 किलो चंदन और 2246 किलो 500 ग्राम खेर की लकड़ी जब्त गयी। मौके से दौलत खां और अहमुद्दीन खां को गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य तस्कर मकान मालिक अच्छु खां अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे उक्त लकड़ियां उदयपुर, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा के जंगलों से काटकर लाए थे और इन्हें उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा की गुटखा एवं पान मसाले बनाने वाली फैक्ट्रियों को भेजी जानी थी। श्री मीणा ने बताया कि उक्त लकड़ी की कीमत करीब बीस लाख रुपये आंकी गयी है।
चंदन की लकड़ी सहित दो तस्कर गिरफ्तार