चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का म्यांमार दौरा 17 जनवरी से : विदेश मंत्रालय


बीजिंग, 10 जनवरी (स्पूतनिक) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 17 से 18 जनवरी तक दो दिवसीय म्यांमार दौरे पर जाएंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सुश्री चुनयिंग ने कहा, “म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंट के आमंत्रण पर राष्ट्रपति जिनपिंग 17 से 18 जनवरी तक म्यांमार का दौरा करेंगे।”