बीजिंग, 14 जनवरी (स्पूतनिक) चीन के उत्तरपश्चिमी प्रांत किनघाई में सोमवार को सड़क धंसने के कारण एक बस गहरे गड्ढे में समा गई जिसमें 10 लाेग लापता हैं और 15 अन्य घायल हो गये।
स्थानीय मीडिया ने प्रशासन के हवाले से मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उनके मुताबिक शिनिंग शहर में ग्रेट वॉल अस्पताल के सामने सड़क धंसने से एक चलती बस गड्ढे में समा गई जिसके बाद धमाका हुआ।
स्थानीय प्रशासन ने अनुसार इस हादसे में 10 लोग लापता हैं और 15 अन्य हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे की जांच शुरु कर दी गयी है।
चीन में सड़क धंसने से 10 लोग लापता,15 घायल