बीजिंग, 29 जनवरी (स्पूतनिक) चीन ने कोरोनावायरस की महामारी से सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण कोरिय के विदेश मंत्री कांग क्यूंग वहा से बुधवार को बात की और उन्हें सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा करने का आश्वासन दिया।
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वांग यी ने इस बीमारी से लड़ने में मदद की पेशकश करने के लिए दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष को धन्यवाद कहा और इस बात पर जोर दिया कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदारी की भावना और खुलेपन के सिद्धांतों का पालन करने के साथ सहयोग को मजबूत करना जारी रखेगा।”
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 5,900 से अधिक लोगों में यह संक्रमण पाया गया है।
चीन ने सभी विदेशी नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया