छह नए एनआईटी स्थायी परिसरों के निर्माण के लिए 4371 करोड़ की मंजूरी


नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता)। देश के छह नए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के स्थायी परिसरों के निर्माण के लिए मंत्रिमंडल ने बुधवार को चार हज़ार 371 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने पत्रकारों को बताया कि अरुणाचल, नगालैंड, पुड्डुचेरी, मिजोरम, मेघालय, दिल्ली आदि में इन संस्थानों के स्थायी परिसर खोले जा रहे। पहले हर एनआईटी के लिए 250-250 करोड़ यानी कुल 1500 करोड़ रुपये का बजट था जिसे बढ़ाकर अब चार हज़ार 371 करोड़ रुपए 90 लाख कर दिया गया है। इनका निर्माण कार्य तो 2009 में ही शुरू किया गया था पर भूखंड न मिलने एवं अन्य तकनीकी कारणों से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इनमें पढ़ाई 2010-11 में अस्थायी परिसर शुरू हुई थी। अब स्थायी परिसर 2021-22 में शुरू हो जाएंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इन परिसर में 6320 छात्र दाखिला ले सकेंगे।