चुप्पी साधकर बेरोजगारी की असलियत छिपा रही है सरकार : प्रियंका


नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि इस मुद्दे पर वह सवालों का जवाब नहीं देती और चुप रहकर असलियत पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “बड़े-बड़े नाम और विज्ञापनों का नतीजा है, तीन करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग। तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है।”
बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बेरोजगारी से जुड़े आंकड़ों को लेकर छपी एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि पांच साल में देश के सात प्रमुख क्षेत्रों में 3.64 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा “नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है। देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं।”