दीपिका की छपाक पर नहीं लगेगी रोक

फिल्म छपाक के खिलाफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की एडवोकेट अपर्णा भट्ट ने कुछ को क्रेडिट न दिए जाने के खिलाफ फिल्म पर रोल के लिए याचिका दार की थी। एडवोकेट अपर्णा भट्ट की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अपवना फैसला सुना दिया है और फिल्म की रिलीज को हरी झंठी दे दी हैं। अब फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि डायरेक्टर मेघना गुलजार अपनी फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल की एडवोकेट अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने के बाद ही फिल्म को रिलीज करेंगी। 



पटियाला हाउस कोर्ट ने फिल्म छपाक पर सुनवाई के बाद निर्देश जारी किया कि फिल्म में डायरेक्टर मेघना गुलजार एडवोकेट अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देंगी और फिर फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करेंगी। कोर्ट ने मेघना गुलजार, फॉक्स और कॉ प्रोडक्शन को नोटिस भेजकर क्रेडिट देने की जानकारी दी। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी को करेगा। कोर्ट में सुनवाई के दौरान और मीडिया से बातचीत में भी अपर्णा के वकीलों ने साफ कर दिया कि उन्हें सिर्फ फिल्में क्रेडिट चाहिए। आर्थिक आधार पर फिल्म के निर्माता निर्देशकों से वह कुछ नहीं चाहते हैं।2005 में लक्ष्मी अग्रवाल पर 15 साल की उम्र में  नईम खान नाम के एक 32 साल के आदमी ने एसिड अटैक किया था जिससे लक्ष्मी का पूरा चेहरा झुलस गया था। जिसके बाद लक्ष्मी अग्रवाल ने इंसाफ के लिए लडाई लड़ी और देश में कोई और लड़की एसिड अटैक का शिकार ना बने इसके लिए उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में एसिड की बिक्री को नियंत्रित करने की याचिका डाली। लक्ष्मी अग्रवाल की सारी कोर्ट की लड़ाई एडवोकेट अपर्णा भट्ट ने ही लड़ी थी और जीती भी थी। फिल्म छपाक की जब स्क्रिप्ट तैयार हो रही थी तब उन्होंने काफी मदद भी की थी।
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। लक्ष्मी अग्रवाल का केस अपर्णा भट्ट ने कई सालों तक लड़ा था और उनके एसिड बैन करने के संघर्ष में पूरा साथ दिया। फिल्म छपाक की स्क्रिप्ट को लिखते समय भी काफी मदद की थी। उस समय मेकर्स ने कहा था कि उन्हें फिल्म में क्रेडिड दिया जाएगा लेकिन उन्हें कोई क्रेडिट नहीं दिया गया।

 

कोर्ट जाने से पहले अपर्णा भट्ट ने छपाक के मेकर्स को लेकर अपनी नाराजगी फेसबुक पर जाहिर की थी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि फिल्म छपाक के मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्म में कोई क्रेडिट नहीं दिया है। उन्होंने ये भी कहा था कि वे इस मामले में कानून की मदद लेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे दीपिका पादुकोण और बाकी लोगों की बराबरी की नहीं हैं लेकिन इस मामले में वे चुप नहीं बैठेंगी।