धार्मिक भावना भड़काने के आरोपी डा0 कफिल को एसटीएफ ने मुम्बई से किया गिरफ्तार

लखनऊ, 30 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं दूसरे समुदाय के प्रति नफरत फैलाने के आरोपी वांछित डा0 कफील को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर के राजघाट इलाके रहने वाले डा0 कफील के खिलाफ अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिविल लाईन अलीगढ़ में धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं दूसरे समुदाय के प्रति घृणा शत्रुता व वैमनस्य भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए एसटीएफ से सहयोग की अपेक्षा की थी।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एसटीएफ के कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने विभिन्न
इकाईयो एवं टीमों को अभिसूचना संकलन की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में एसटीएफ लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक बृजेन्द्र शर्मा एवं निरीक्षक प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी डा0 कफील मुम्बई में है और उसे पकड़़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक बृजेन्द्र शर्मा एवं निरीक्षक प्रमोद वर्मा तत्काल मुम्बई गये और मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅच बुधवार को डा0 कफील को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त डा0 कफील की ट्रान्जिट रिमाण्ड की कार्रवाई मुम्बई (महाराष्ट्र) में चल रही है। ट्रांजिट रिमाण्ड के बाद उसे अलीगढ़ में उपरोक्त अभियोग में दाखिल किया जायेगा तथा अग्रिम कार्रवाई
स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।