श्रीगंगानगर, 25 जनवरी (वार्ता)। राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज दो ट्रकों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह 5:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था तभी बीकानेर की तरफ से बजरी ले कर जा रहा एक डंपर उस ट्रक से पीछे से टकराते हुए सामने से ग्रिट लेकर आ रहे ट्रक से टकरा गया। इससे डंपर और ट्रक में भिड़ंत होते ही आग लग गई। पुलिस ने बताया कि लोगों ने ग्रिट से लदे ट्रक के चालक सहीराम को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया, लेकिन डंपर का कैबिन पिचक जाने से उसका चालक श्रवण विश्नोई बुरी तरह से फंस गया। इसी दौरान आग लग गई, जिससे जलकर उसकी मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ गई और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। डंपर के कैबिन में श्रवण जला शव कंकाल के रूप में मिला। दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात रुक गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
दो ट्रकों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल