दुर्घटना कल्याण योजना का उद्देश्य गरीब एवं सीमान्त किसानों को लाभान्वित करना:योगी


लखनऊ, 04 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रस्तावित कृषक दुर्घटना कल्याण

योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब, लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा बटाई पर कृषि कार्य करने वाले भूमिहीन व्यक्तियों को लाभान्वित करना है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री के समक्ष शुक्रवार शाम यहां यहां लोकभवन में प्रस्तावित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब, लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा बटाई पर कृषि कार्य करने वाले भूमिहीन व्यक्तियों को लाभान्वित करने का है। इनकी जीविका मुख्यतः कृषि कार्य पर आधारित रहती है। दुर्घटना के कारण कृषक की मृत्यु होने/दिव्यांग होने की स्थिति में उसके परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की जाएगी।

श्री योगी को प्रस्तुतिकरण के दौरान आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने योजना के तहत पात्रता (कृषक की परिभाषा),योजना के आच्छादन, इसके तहत आर्थिक सहायता, कृषक/विधिक वारिस/वारिसों को योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र के साथ लगने वाले साक्ष्यों, आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अवधि, ऑनलाइन व्यवस्था (वेबपोर्टल) तथा प्रचार-प्रसार इत्यादि के विषय में विस्तार से जानकारी दी।