ईरान के मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी सेना मुस्तैद : रिपोर्ट


मॉस्को, 08 जनवरी (स्पूतनिक) ईरान के पश्चिमी इराक में स्थित अल असद एयरबेस पर मिसाइल हमला करने के बाद पूर्वी सीरिया में स्थित अमेरिकी बल मुस्तैद हो गए हैं।

ईरानी मीडिया के अनुसार इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने घोषणा की है कि एयरबेस पर हमला अमेरिका द्वारा कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।

प्रवक्ता स्टेफ़नी ग्रिशम ने पुष्टि करते हुए कहा कि इराक में अमेरिकी एयरबेस पर हमले की खबर से व्हाइट हाउस परिचित है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।