एक्ट‍िंग से दूर होना चाहते हैं अजय देवगन


मुंबई 08 जनवरी  बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अब एक्ट‍िंग से दूर होना चाहते हैं।

अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। अजय देवगन 90 के दशक के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं जो अभी तक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। अजय जल्द ही ऐतिहासिक फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे। अजय देवगन ने कहा कि वे अब अपने करियर में एक प्रोड्यूसर और एक एक्टर के तौर पर सामंजस्य बनाना चाह रहे हैं लेकिन अब समय आने जा रहा है जब वे पूरी तरह से प्रोड्यूसर बन जाएंगे।

अजय देवगन ने कहा, “मुझे पता है कि एक एक्टर के तौर पर मेरी एक सीमा है। कुछ सालों के बाद मैं एक मेनस्ट्रीम एक्टर नहीं रह जाऊंगा और मुझे भी कैरेक्टर रोल्स मिलने लग जाएंगे। ऐसे में धीरे-धीरे मेरा सारा फोक्स प्रोडक्शन की तरफ चला जाएगा।”