एसटीएफ ने प्रयागराज से बरामद की 50 लाख की शराब, एक गिरफ्तार

लखनऊ,30 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)ने प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र में मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाई गई 974 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ ने प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा लाल गोपालगंज के निन्दुरा रेलवे क्रासिंग के पास से बुधवार देर शाम शराब लदे ट्रक को पकड़ा और तस्करी करके लाई गई शराब की 974 पेटी में जिसमें 46,752 बोतल बरामद की गई। मौके से मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी जसवन्त सिंह को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मध्य प्रदेश, पंजाब,दिल्ली व हरियाणा से शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे प्रयागराज कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर,रायबरेली,जौनपुर,सुल्तानपुर आदि जिलों में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा लाल गोपालगंज के निन्दुरा रेलवे क्रासिंग के पास शराब लदा ट्रक खड़ा है। इस सूचना पर एसटीएफ ने प्रयागराज की नवाबगंज पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची और ट्रक से 974 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जसवन्त सिंह ने पूछताछ पर बताया कि बरामद शराब इन्दौर के खेड़ी ग्राम से सुधाकर त्रिपाठी (मैनेजर) ने उसे प्रयागराज पहुँचाने के लिये भेजा था । उसने बताया कि बरामद शराब की बोतलों पर सुरक्षा होलोग्राम नहीं होने के कारण यह मानव जीवन के लिये अत्यन्त हानिकारक है। इस तरह की शराब का सेवन करने वाले विकलांग तथा कभी-कभी उनकी मृत्यु तक हो जाती है। गिरफ्तार आरोपी को नवाबगंज थाने में दाखिल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।