गाजियाबाद 06 जनवरी उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में देर रात हुयी दो सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगोें की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हैं।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुरादनगर में रात 02:30 बजे अज्ञात वाहन की टैक्टर ट्रॉली टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को गाजियाबाद के संजय नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग साहिबाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं जो मजदूरी करके ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे थे।
एक अन्य घटना में अवैध बालू खनन कर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से सुंगरपुर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 10:00 बजे यमुना खादर से अवैध बालू का खनन कर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की लोनी की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मीरपुर एवं सुंगरपुर गांव के बीच टक्कर में हो गयी। मोटरसाइकिल सवार संदीप (30) की मौत हो गयी। दूसरा युवक अनु (27) घायल हो गया।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पकड़ लिया है।
गाजियाबाद में दो सड़क दुर्घटनाओं में छह की मौत