नयी दिल्ली, 09 जनवरी भारतीय कुश्ती महासंघ फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन शैली और महिला कुश्ती की गैर ओलंपिक भार श्रेणियों में चयन ट्रायल आयोजित करने जा रहा है। यह ट्रायल 12 और 13 जनवरी को एसटीसी, लखनऊ और सोनीपत में आयोजित किये जाएंगे।
महासंघ ने गुरूवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रायल सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों के चयन के लिए किया जा रहा है। दिल्ली में 18-23 फरवरी तक एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन होना है।
फ्री स्टाइल में 61, 70, 79, 92 किग्रा, ग्रीको रोमन शैली में 55, 63, 72, 82 किग्रा और महिला कुश्ती में 55, 59, 65, 72 किग्रा वजन वर्गों में ट्रायल होगा।
गैर ओलम्पिक वजन वर्गों के ट्रायल 12-13 जनवरी को