गंगा यात्रा को लेकर विपक्षी सोच अच्छी हो ही नहीं सकती-मौर्य

कानपुर 31 जनवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा बैराज के अटल घाट पर गंगा यात्रा के समागम कार्यक्रम में शिरकत करने आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि गंगा यात्रा को लेकर विपक्ष की सोच अच्छी हो ही नहीं सकती।
श्री मौर्य ने कहा कि श्री यादव ने अपनी सरकार के कार्यकाल में कुंभ के दौरान लोगों को गंदे जल से आचमन करने पर मजबूर कर दिया था।इसलिए गंगा को स्वच्छ करने की भावना उनके मन में हो ही नहीं सकती।
उन्होंने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के बयान पर कहा कि वह कांग्रेसी हैं और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। बाकी आप सब समझदार है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कौन क्या कर रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इस मुद्दे पर देश का हर एक नागरिक हमारे साथ है और यह हमारी हमारी सफलता है कि जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद करते थे आज वह तिरंगा लेकर घूम रहे हैं।
उन्होंने गंगा यात्रा को सफल आयोजन करार दिया और कहा कि हम जहां जहां से गुजरे हैं वहां वहां गंगा मां को लेकर लोगों ने अपने-अपने विचार बदले हैं और गंगा को स्वच्छ रखने का लोगों ने संकल्प भी लिया है। आज कानपुर में गंगा यात्रा का समागम हो रहा है जोकि किसी उत्सव से कम नहीं है जहां पहले कानपुर ने गंगा में गंदगी गिरती थी तो वहीं आज नमामि गंगे योजना के तहत कानपुर में गंगा स्वच्छ और निर्मल हो गई है।