गोरखपुर, 09 जनवरी उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने गीडा क्षेत्र से बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की कीमत के 25 मोबाइल फोन बरामद किये ।
पुलिस अधीक्षक (शहर) ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात पुलिस ने गीडा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार झारखंड के साहिब गंज निवासी प्रदीप कुमार और कुन्दन कुमार को गिरफ्तार उनके पास से लूटी बाइक के अलावा 25 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में फेरी का धंधा कर राहगीरों से मोबाइल और अन्य सामान लूट लेते थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों से ये लोग लूटपाट कर लाखों का सामान यहां बेंच चुके हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी इसी तरह सामान बेंचते थे। पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया
गया है।
गोरखपुर पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार