गृह मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया


नयी दिल्ली, 09 जनवरी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में देश में कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

श्री शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल,केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और सुरक्षा एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति तथा सुरक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की गयी। श्री डोभाल ने गृह मंत्री को सुरक्षा संबंधी मामलों पर विस्तार से जानकारी दी।

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों तथा उनके कारण उत्पन्न स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया।

राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हाल में हुई हिंसा के बाद छात्रों ने मंडी हाउस के निकट विरोध मार्च निकाला । इस मार्च में कुछ राजनेता और विश्वविद्यालय शिक्षक भी शामिल हुए। पुलिस ने इस क्षेत्र में एहतियातन धारा 144 लागू कर रखी थी।