गृह मंत्री शाह ने आईआईएस की आधारशिला रखी

गांधीनगर, 15 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री तथा गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अमित शाह ने आज अपने गृहनगर गुजरात के नेमसद गांव में टाटा एज्युकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट की सहायता से स्थापित होने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ स्किल्स (आईआईएस) की आधारशिला रखी।
श्री शाह ने टाटा सन्स के इमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा की मौजूदगी में यहां महात्मा मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा किया। पीपीपी मोड से स्थापित होने वाले इस संस्थान के लिए पूंजीगत व्यय टाटा समूह करेगा। इसे समूह तथा गुजरात सरकार के श्रम एवं नियोजन विभाग की सहायता से स्थापित किया जायेगा। विभाग ने इसके लिए 20 एकड़ भूमि मुहैया की है।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा ने बताया कि इस संस्थान की स्थापना रक्षा, एयरोस्पेस, तेल एवं गैस तथा डीप टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों के लिए उच्च कौशल वाला तकनीकी मानवबल तैयार करने के उद्देश्य से की जा रही है। यह आईआईटी और आईअाईएम जैसे संस्थानाें जैसा होगा। इसकी शुरूआत के पांच साल बाद से हर साल लगभग पांच हजार छात्र उत्तीर्ण होंगे।
आधारशिला रखने के समारोह में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय, नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह तथा गुजरात के श्रम मंत्री दिलीप ठाकोर भी उपस्थित थे।