गुजरात में पतंगों का कारोबार 600 करोड़ तक पहुंचा: रूपाणी

अहमदाबाद, 07 जनवरी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद में मंगलवार को 31 वें अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में पतंगों का कारोबार 600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
श्री रूपाणी ने कहा कि पतंग का 20 करोड़ रुपये का व्यापार आज सरकार के प्रोत्साहन से राज्य में पतंगों का कारोबार 600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साबरमती नदी किनारे रिवरफ्रन्ट पर आयोजित पतंगोत्सव में 40 से अधिक देशों के 150 तथा 12 राज्यों के 115 पतंगबाज हिस्सा ले रहें हैं। यह उत्सव आज से 14 जनवरी तक चलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार की रंगबिरंगी पतंगों का आकर्षण रहेगा। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के लोग राज्य विभिन्न पर्यटक स्थलों पर आ रहे हैं। गुजरात का नाम विश्वभर में मशहूर हो रहा है। स्टेच्यू आफ यूनिटी काे एक साल में 35 लाख लोगों ने देखा है।
अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव में राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी उपस्थित थे। इस पतंगोत्सव में 18 देशों के उच्चायुक्त भी आएंगे।