नयी दिल्ली, 08 जनवरी गुजरात के जामनगर के तीन आयुर्वेदिक काॅलेजों को मिलाकर एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात आयर्वेद यूनिवर्सिटी कैंपस में इंस्टीट्यूट फ़ॉर पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद, गुलाबकुंरबा आयुर्वेद महाविद्यालय और इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस को मिलाकर एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाया जाएगा और इसके लिए एक विधेयक संसद के सत्र में पेश किया जाएगा। सरकार ने देश में आयुर्वेद को विकसित करने और जनता के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए यह कदम उठाया है।
गुजरात में तीन आयुर्वेदिक कॉलेजों को एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाया जाएगा