हांगकांग के अस्पताल में बम विस्फोट, जांच में जुटी पुलिस

बीजिंग 27 जनवरी (स्पूतनिक) हांगकांग के एक अस्पताल में बम विस्फोट होने के बाद पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में जुट गयी है।
हांगकांग के एक अस्पताल में रविवार शाम एक देसी बम विस्फोट हुआ, गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।
द साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। अखबार ने अस्पताल के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, “अस्पताल और आपातकालीन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने सार्वजनिक शौचालय में विस्फोट की तेज आवाज सुनी। अस्पताल ने तत्काल इस बारे में पुलिस को सूचना दी।
प्रवक्ता ने कहा, “हम सोची-समझी साजिश के तहत की गयी इस कार्रवाई की निंदा करते हैं, जिससे अस्पताल को नुकसान पहुंचा और मरीजों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हुआ।”
मौके पर पहुंचे विशेषज्ञों ने कहा कि यह एक देसी बम विस्फोट था। घटनास्थल पर बैटरी और इलेक्ट्रिक सर्किट के साथ कांच की टूटी बोतल मिली थी।
पुलिस ने बताया कि बम बहुत कम शक्तिशाली था। घटना के बाद अस्पताल में सामान्य रूप से कामकाज चल रहा है।