हांगकांग में कोरोनावायरस के नए मामलों की पुष्टि हुई


हांगकांग 25 जनवरी (शिन्हुआ) हांगकांग में कोरोनावायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।
स्वास्थ्य संरक्षण विभाग के अनुसार चीन के वुहान से यहां आये तीन लोगों की जांच में कोरोनावायरस के लक्षण पाये गये है। मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में अलग से निगरानी में रखा गया है।
हांगकांग में कोरोनावायरस का पहला मामला 19 जनवरी को ट्रेन से चीन से आई 62 वर्षीय महिला में पाया गया था। इस महिला ने 20 जनवरी को बुखार और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में जांच कराई, तो कोरोनावायरस के लक्षण पाये गये। इसके बाद इस महिला के परिवार के अन्य सदस्यों में भी इस संक्रमण के लक्षण पाये गये हैं।
इसके अलावा वुहान से 22 जनवरी को हांगकांग आए 62 वर्षीय तथा 63 वर्षीय एक दम्पत्ति में भी इस संक्रमण के लक्षण पाये गये हैं।
सीएचपी के अनुसार 31 दिसंबर से अब तक हांगकांग में कोरोनावायरस के 239 संदिग्ध मामले पाये गये हैं, जबकि पांच मरीजों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हो चुकी है।