हाइड्रोपोनिक्स एवं मृदा रहित खेती पर लखनऊ में कार्यशाला

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता)। केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ (सीआईएसएच) हाइड्रोपोनिक्स एवं मृदा रहित खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला 24 जनवरी को रहमानखेड़ा में कर रहा है।



संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र राजन के अनुसार शहरी आबादी के बीच रसायन मुक्त ताजी सब्जियों के उत्पादन के प्रति आकर्षण बढ रहा है। यह कार्यशाला में छात्रों, वैज्ञानिकों, उद्यान में रूचि रखने वाले व्यक्तियों तथा उद्यमियों के लिए लाभदायक होगा। कार्यशाला में हाइड्रोपोनिक्स और मृदा रहित खेती में उपयोग आने वाले विभिन्न प्रकार के माडल तथा खेती के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान एवं उत्पादन तकनीकी का प्रदर्शन किया जायेगा।



इन प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर शहरी वाटिका के शौकीन खासकर गृहणियां बहुत कम जगह में अधिक सब्जियां एवं फूल उगाने में सक्षम होंगी। इसके लिए बालकनी, घरों की छत और कमरों का उपयोग किया जा सकता है। जो लोग छत पर सब्जियां उगाने के इच्छुक हैं वे कार्यशाला के दौरान विचार-विमर्श व प्रदर्शन से लाभान्वित होंगे।


Popular posts