हरदोई में चकबेदी अधिकारी का शव कार्यालय में मिला

हरदोई 7 जनवरी  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चकबंदी विभाग में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी का शव आज सुबह कार्यालय के कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा पाया गया ।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे चकबंदी विभाग में सनसनी फैल गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि शहर कोतवाली के चकबंदी विभाग के दफ्तर के अंदर एक कमरे के अंदर सहायक चकबंदी अधिकारी अरशद अंसारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है । मृतक सहायक चकबंदी अधिकारी लखनऊ के रहने वाले थे और कल ही लखनऊ से आये थे। घटना की जानकारी तब हुई जब लोगों ने कमरे के अंदर उन्हें जमीन पर पड़ा हुआ देखा ।